जिंदगी कष्ट से भरी पड़ी है हमें कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. खास करके आज के नौजवानों को उन्हें अपने रिश्तो कुछ दिक्कतों के कारण काफी उदासी झेलनी पड़ती है, और इमोशनल सैड शायरी की जरूरत पड़ती है. हम देश पोस्ट कुछ बेहतरी और हार्ट टचिंग बेस्ट इमोशनल सैड शायरी शेयर की है. जिसे पढ़कर आपको अपने सिचुएशन के अनुसार शायरी जरूर मिल जाएंगे. आप इन सभी यूनिक इमोशनल सैड शायरी पढ़ें और हमें अपना राय और अपनी कोई शायरी हो तो जरूर कमेंट बॉक्स में शेयर करें.
मैने लोगो के बारे में सोचना छोड़ दिया हैजब से इन तन्हाइयो से
मैंने रिश्ता जोड़ लिया है.!!
Dard emotional sad shayari
खुद से लड़कर मैं खुद से ही हारा हूं
समुंदर से गहरा हूं मैं इश्क का मारा..!
तेरे इश्क की जुदाई में
हम इस कदर टूटने लगे है
जैसे पतझड़ में पेड़ो
से पत्ते गिरने लगे है..!

मैंने तुम्हे बेइंतहा मोहब्बत और वक्त दिया
लेकिन तुमने मुझे दर्द और तन्हाई
के सिवा कुछ और नही दिया..!
पिंजरे से आजाद क्या हुआ
उड़ना भूल गया मैं खुद को
बेहतर बनाने की तलाश में
अपनो को भूल गया मैं..!
जो लोग बड़े खूबसूरत और मासूम लगते हैं,
प्यार में अक्सर वही बेवफा निकलते हैं।
नफरत मत करना हमसे हमे बुरा लगेगा
बस प्यार से कह देना तेरी जरुरत नही है.
सच्चे प्यार की कद्र नहीं अब किसी
को क्योंकि अब प्यार दिल देखकर
नहीं फायदा देखकर किया जाता है।
मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा
खिलौना हूँ,जो रोज़ जोड़ती है मुझे
फिर से तोड़ने के लिए.
झूठा प्यार दिखाकर किसी के अरमानों के
साथ मत खेलो, क्योंकि जब दिल टूटता है
तो लोग टूट जाते हैं।
यारो जो कभी हमारी आंखों में एक आंसू
भी नही देखा करता था, अफसोस आज
वही हमारी बहते आंसुओं की बजह है.

हादसे कुछ इस तरह बढ़ते गए
बयां करते-करते अल्फाज कम पड़ते गए..!!
आज हर इंसान के पास ई-मेल है लेकिन
एक इंसान का दूसरे इंसान से
कोई मेल नहीं है..!!
एक ख्वाहिश थी अपनों के साथ रहने की
मगर अपनों ने उसे ख्वाहिश ही रहने दिया..!!
फासले दिलों के कर लिए उन्होंने
वो जो कहते थे कि
शहरों के फासले मायने नहीं रखते..!!
Breakup emotional sad shayari
जायका अलग है हमारे लफ़्जो का
कोई समझ नहीं पाता कोई भुला नहीं पाता
महफूज रखता हूँ दिल में तेरे इश्क का फसाना
आँखों से पढ लिया करो, क्या जरूरी है बताना
हर बार हम पर इल्जाम लगा देते हो मुहब्बत का
कभी खुद से भी पूंछा है इतनी खूबसूरत क्यों हो
चुभते हुए ख्वाबों से कह दो अब आया ना करे
हम तन्हा तसल्ली से रहते है बेकार उलझाया ना करे
कोई लफ्ज़ नही फिर भी कलम उठाई है
बस तुमको यही जताना था कि याद तुम्हारी आयी है

जिंदगी में वो लोग बहुत खुशनसीब होते है,
जिन्हें प्यार के बदले प्यार मिलता है,
पर मैं तो दुनिया में सबसे ज्यादा बदनसीब हूँ,
जिसे प्यार करके भी कभी न प्यार मिला और न ही यार.
तेरी याद आई है आंखे भर गई
गमों की शाम यूं ही गुजर गई..!
उदास कर देती है हर रोज़ ये शाम,
ऐसा लगता है जैसे भूल रहा है कोई धीरे धीरे..!!
महल मेरा रेत का बनवाते हो,
और पता बारिश को देते हो!!
रिश्तों को कभी धोखा मत दीजिए,
पसन्द न आए तो उसे पूर्ण विराम दे दीजिए !!.
लोग पूछते हैं, मैं क्या करती हूँ.
उन्हें क्या बताऊँ, मौहब्बत की थी,
अब रोज मरती हूँ.
बिखरा हुआ हूँ बरसो से इसी इंतजार में,
कोई तो होगा जो समेटने आएगा मुझे !
तेरे साथ गम भी अपना लगता है,
तेरे बिना खुशी भी पराई लगती है !
बस एक वही मेरी ठहराव थी,
मेरी ज़िंदगी के भाग दौर में !
मालूम है कि मुझे ये मुमकिन नहीं,
मगर आस सी रहती है,
कि तुम याद करोगे !
टूटे हुए काँच की तरह चकनाचूर हो गए,
किसी को लग ना जाए,
इसलिए सबसे दूर हो गए !!
हिचकियो में वफ़ा ढूंढ रही थी मैं
दो घूंट पानी में गुम हो गयी कही.!!
मेरी शायरी ने एक नया मोड़ दिया है
बेवफाओ पर लिखना मैने छोड़ दिया है..!
इश्क का एक झोंका
सुकून देता था मुझे
लेकिन तेरी बेवफाई के
दर्द ने बेचैन किया मुझे..!
दिल में अक्सर
जिसके तन्हाई बस्ती है
मोहब्बत में उन्हें गमों
की रुसवाई मिलती है..!
जिसके तन्हाई बस्ती है
मोहब्बत में उन्हें गमों
की रुसवाई मिलती है..!
मोहब्बत की थी हमने भी
जैसे कृष्ण और राधा ने की थी
फिर इश्क भी बंट गया
दो हिस्सों में आधा-आधा..!
जैसे कृष्ण और राधा ने की थी
फिर इश्क भी बंट गया
दो हिस्सों में आधा-आधा..!
तेरे बिना तनहा हम रहने लगे हैं
दर्द के तूफानों को सहने लगे है !
दर्द के तूफानों को सहने लगे है !
Tags
Status photo