दोस्ती शायरी दो लाइन | Sachi yari dosti shayari 2 line

आप इस पोस्ट में दोस्ती के ऊपर दोस्ती शायरी दो लाइन पढ़ने के लिए मिलेगा स्पेशली यह दोस्ती शायरी का कलेक्शन दोस्तों को डेडीकेट किया गया है. आप यहां से दोस्ती शायरी कॉपी करके अपने व्हाट्सएप पर स्टेटस पर फेसबुक स्टोरी पर इंस्टाग्राम या दूसरे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं.


dosti shayari 2 line

सच्ची दोस्ती शायरी दो लाइन





दोस्ती में दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।



बेवजह है तभी तो दोस्ती है,
वजह होती तो कारोबार होता।




कौन कहता है की दोस्ती यारी बर्बाद करती है,
कोई निभाने वाला हो तो दुनिया याद करती है।




दावे दोस्ती के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है, जब दिल चाहें मांग लेना।






स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है

वो #glass ही क्या जिसमे #drink छूट जाये,
और वो #यारी ही क्या जो एक #लड़की की वजह से टूट जाये..!

हमारी Dosati एक दूजे से hi पूरी है,
वरना रास्ते ke बिना to मंज़िल है अधूरी

हमारी यादे भले ही अधूरी रहेगी,
मगर हमारी दोस्ती हमेशा पूरी रहेगी !!!

खींच कर उतार देते है उम्र की चादर,
कम्बख्त ये दोस्त कभी बूढ़ा नहीं होने देते।

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।




देखी जो नब्ज मेरी तो हँस कर बोला हकीम,
तेरे मर्ज़ का इलाज महफ़िल है तेरे दोस्तों की

प्यार में अक्सर कम हो जाती है,
दोस्ती पर दोस्ती में प्यार कभी कम नहीं होता

यारी निभाते हैं जान देकर…
खौफ खाती है दुनिया हमसे, क्यूँकि हम जीते हैं #शेर की दहाड़ लेकर.

कुछ तो बात है Teri फितरत में ऐ दोस्त ,
तूझे yaad करने की खता Ham बार-बार न करते




खूबिया मिलती है तो शादी होती है,
मगर कमिया मिलती है तो दोस्ती होती है।

दो ऊँगली जोड़ने से दोस्ती हो जाती है,
यही तो दोस्ती की ख़ूबसूरती कहलाती है।

दोस्ती का लम्हा ऐसा होता है,
जो कभी तनहा नहीं रहने देता।

बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।

दोस्ती में तो दोस्त, दोस्त का ख़ुदा होता है,
ये महसूस तब होता है जब वो जुदा होता है।

इस दोस्ती के नशे में इस कदर मदहोश रहोगे,
कि हर वक़्त फ़िजाओं में इसे महसूस करोगे।




अगर दोस्ती हो जाए रूह से,
तो उसका रुतबा भी मोहब्बत से कम थोड़ी ना हैं।



स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी याद बहुत आती है.



ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएंगे,
अपने-अपने हिस्से की दोस्ती हम निभाएंगे।



हर वक़्त फ़िजाओं मे महसूस करोगे तुम मुझे,
हम दोस्ती की वो ख़ुशबू हैं, जो महकेंगे ज़मानों तक।





बेशक दोस्त से फासला हो जाए,
मगर उसकी दोस्ती से फासला कभी मत करना।



मेरी दोस्ती का फायदा उठा लेना,
क्युंकी मेरी दुश्मनी का नुकसान सह नही पाओगे।



कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है.



दोस्ती इम्तिहान नहीं विश्वास चाहती है,
नज़र कुछ और नहीं बस दोस्त का दीदार चाहती है।



दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है,
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।





दोस्ती का फर्ज इस तरह निभाया जाये,
अगर रहीम रहे भूखा तो राम से भी ना खाया जाये।


दोस्ती शायरी दो लाइन वाली आपके जिगरी दोस्त के लिए


दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे …



मुझसे दोस्त नहीं बदले जाते,
चाहे लाख दूरी होने पर.,



एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में
नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जारहे हों.



दोस्त है तो सुकुने जिंदगानी है
वो नहीं तो हम नहीं फिर तो बाकि क्या कहानी है.



बेवजह है, तभी तो दोस्ती है..
“यार” वजह होती, तो व्यापार होता..!!



तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी,
तुम्हें किसने कहा की पेड़ छाँव बेचते है !!



दोस्ती हैं तो साँसे हैं,,,
दोस्ती हैं तो ख़ुशियाँ हैं,,



माना आज दोस्तों की मंज़िले अलग हैं,
पर यारों, हमारे बचपन के यादों के रास्ते एक हैं.



अपना तो _कोई दोस्त_नही है,
सब_साले कलेजे के टुकडे_है ।।



दोस्तो से टूट कर रहोगे तो कुत्ते भी सतायेंगे,
और दोस्तो से जुड़ कर रहोगे तो शेर भी घबरायेंगे



दावे मोहब्बत के मुझे नहीं आते यारो,
एक जान है जबदिल चाहे माँग लेना।


यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है


जिंदा रहा तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो,
अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि
शादी हो गयी।




हम तो पतझड़ में भी बहार ले आएंगे,
हम गहरी उदासी में भी प्यार ले आएंगे,
दोस्तों आप एक बार दिल से आवाज़ तो दो,
हम तो आपके लिए मौत से भी साँसे उधार ले आएंगे।

तेरे हर एक दर्द का एहसास है मुझे,
तेरी मेरी दोस्ती पर बहुत नाज़ है मुझे,
क़यामत तक न बिछड़ेंगे हम दो दोस्त,
कल से भी ज्यादा भरोसा आज है मुझे।

आसमान से उतरी है तारों से सजाई है,
चाँद की चांदनी से नहलाई है,
मेरे दोस्त संभाल के रखना यह दोस्ती,
यह मेरी ज़िंदगी भर की कमाई है.

हम वो फूल है जो रोज़ रोज़ नहीं खिलते,
है वो होंठ हैं जो कभी नहीं सिलते,
हम से बिछडोगे, तो एहसास होगा तुम्हें,
हम वो दोस्त हैं जो रोज़ रोज़ नहीं मिलते.




खुदा की बनाई कुदरत नहीं देखी,
दिलों में छुपी दौलत नहीं देखी,
जो कहता है दूरी से मिट जाती है दोस्ती,
उस ने शायद हमारी दोस्ती नहीं देखी.

दूरियों से फर्क नहीं पड़ता,
बात तो दिलों कि नज़दीकियों से होती है,
दोस्ती आप जैसे कुछ ख़ास लोगों से होती है,
वरना मुलाक़ात तो न जाने रोज़ कितने लोगों से होती है

खुशियाँ इतनी हो की आँखों में आँसू जम जाये,
लम्हें हो इतने हसीन कि वक्त भी थम जाये,
दोस्ती निभायेंगे हम आपसे इस तरह..
की साथ गुज़रा हर पल ज़िन्दगी बन जाये.




बीत जाते है दिन यादें सुहानी बनकर,
रह जाती है ज़िन्दगी बस एक कहानी बनकर,
पर दिल में दोस्ती तो हमेशा रहेगी,
कभी तड़प कर तो कभी आँखों का पानी बनकर. ?


बेशक कुछ पल का इंतजार मिला हमको,
पर खुदा से बढ़ कर प्यार मिला हमको,
न रही तमन्ना किसी जन्नत की,
ऐ दोस्त तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको.


अपनी ज़िंदगी से मुझे हटाने चले हो,
एक सताये हुए को सताने चले हो,
कितने नादान हो तुम मेरे दोस्त,
जो अपने हाथों की लकीरें मिटाने चले हो. ?


तूफ़ान से उजड़ी हुआ बस्ती फिर बस जाती है हर पतझड़ के बाद बहार आ जाती है मगर ऐ दोस्त तू क्या जाने दोस्ती की कदर, तेरी ज़िन्दगी में सुबह होने से पहले ही शाम आजाती है.






कितने कमाल की होती है ना दोस्ती
वजन होता है… लेकिन बोझ नहीं होता..



दोस्त को दौलत  की निगाह से मत देखो ,
वफा करने वाले दोस्त  अक्सर गरीब हुआ करते हैं.



दोस्ती  वही अच्छी होती है,
जिसमे कुछ बोलने से पहले सोचना  ना पड़े



दोस्ती कभी ख़ास  लोगों से नहीं होती,
जिनसे हो जाती है वही लोग ज़िन्दगी में ख़ास बन जाते है.



भले ही अपने जिगरी दोस्त कम_हैं,
पर जीतने भी है सारे परमाणु बम_हैं ।।



जिंदगी में कई दोस्त बनाना एक आम बात हैं लेकिन,
एक ही दोस्त से जिंदगी भर दोस्ती निभाना खास बात हैं।



दोस्ती प्यार से भी बड़ी_है,
क्योंकि_दोस्त कभी बेवफ़ा नहीं होते ।।



छू ना सकूं आसमान तो ना ही सही दोस्तों,
आपके_दिल को छू जाऊं बस इतनी सी तमन्ना हैं ।।



बादल से बादल मिलते है तो बारिश_होती है,
दोस्त से दोस्त मिलते है तो ईद_होती हैं ।।



कितनी खुशनसीब हो तुम के तुम्हें
मुझ जैसी प्यारी और मासूम दोस्त मिली,






Prakash Roy

Prakash Roy, the founder of pktric.club. I have completed B Tech in-stream Electrical & Electronic Engineering. I love to share my knowledge and Creativity.....

Post a Comment

Previous Post Next Post