Heart touching love shayari hIndi | Emotional heart touching love shayari

आपके लिए इस पोस्ट में हमने heart touching love shayari हिंदी में शेयर की है. आप सभी हार्ट टचिंग लव शायरी तलाश रहे हैं तो आप हमारे इस पोस्ट में से शायरी अपने मनपसंद अनुसार चुन सकते हैं. अगर आप भी अपने गर्लफ्रेंड या फिर बॉयफ्रेंड को एक बेस्ट क्लास का heart touching love shayari टैग करना चाहते हैं, तो आप यहां से हिंदी में लिखेगा शायरी अपने सिचुएशन के अनुसार चुन सकते हैं.


heart-touching-love-shayari

Heart Touching Shayari


हम उनकी हर ख्वाहिश
पूरी करने का वादा कर बैठे,
हमें क्या पता था
हमें छोड़ना ही एक ख्वाहिश थी।




भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके,
तेरे उन आशिको में सिर्फ हम होंगे !




तुझे कुछ इस तरह सजाएंगे,
चाँद नहीं अपनी कायनात बनाएंगे,
तोड़ना-टूटना, ये दिल की अदा है
,तुझे तो हम अपनी रूह मे समाएंगे..!




हुआ जब इश्क़ का एहसास उन्हें
आकर वो पास हमारे सारा दिन रोते रहे
हम भी निकले खुदगर्ज़ इतने यारो कि
ओढ़ कर कफ़न, आँखें बंद करके सोते रहे।




न जाने ख़त्म हुई कब हमारी आज़ादी
तअल्लुक़ात की पाबंदियाँ निभाते हुए





वो मुस्कान थी कहीं खो गयी,
और मैं जज्बात था कहीं बिखर गया।




तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा,
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..




तुम ही मेरी मोहब्बत तुम ही जीने की वजह बन गए,
तुम ही मेरी मंजिल और तुम ही मेरी राह बन गए !




फुर्सत निकाल कर आओ
कभी मेरी महफ़िल में
लौटते वक्त
दिल नहीं पाओगे अपने सीने में




उदास आँखों में अपनी करार देखा है
पहली बार उसे बेकरार देखा है
जिसे खबर ना होती थी मेरे आने जाने की
उसकी आँखों में अब इंतजार देखा है




कुछ आपका अंदाज है
कुछ मौसम रंगीन है
तारीफ करू या चुप रहु
जुर्म दोनों संगीन है




कच्ची दीवार हूँ ठोकर ना लगाना मुझे
अपनी नजरों में बसा कर ना गिराना मुझे
तुम को आँखों में तसावुर की तरह रखता हूँ
दिल में धड़कन की तरह तुम भी बसाना मुझे




मेरी हर तलाश तुम पर ही खत्म होगी
मैंने अपनी आरजुओं को
बस इतने ही पंख लगाये है




आपकी हसी बड़ी प्यारी लगती है
आपकी हर ख़ुशी हमे हमारी लगती है
कभी दूर ना करना खुदसे
हमे दुनिया से भी प्यारी
आपकी यारी लगती है




एक नजर देख के
सौ नुक्स निकाले मुझमें
फिर भी मैं खुश हूँ
की मुझे गौर से देखा उसने




हुनर नहीं हम्मे की चाँद सितारे तोड़ लाए
मोहब्बत में कहो तो दिल का नजराना ले जाए




हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरूरत थी तुम्हे इतना खूबसूरत बनाने की




कुछ सोचु तो तेरा ही ख्याल आता है
कुछ बोलू तो तेरा ही नाम आता है
कब तक छुपाऊ दिल की बात
तुम्हारी हर बात पर मुझे प्यार आ जाता है




ना वो मिलती है, ना मैं रुकता हूँ,
पता नहीं रास्ता गलत है या मंजिल।




गीली लकड़ी सा इश्क़ तुमने सुलगाया है,
न पूरा जल पाया कभी न ही बुझ पाया है।




बदलेंगे नहीं जज़्बात मेरे तारीखों की तरह,
बेपनाह इश्क़ करने की ख्वाहिश रहेगी उम्र भर।




जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले।




दिल से पूछो तो आज भी तुम मेरे ही हो,
ये और बात है कि किस्मत दगा कर गयी !




मेरा दिल कभी मुझसे यूं बात ना करता था,
तेरे आने के बाद ये मुझे कुछ कहने लगा है ।




जब मिलो किसी से तो जरा दूर का रिश्ता रखना,
बहुत तड़पाते हैं अक्सर सीने से लगाने वाले !




तकिये के नीचे दबाकर रखे है,
तुम्हारे ख्याल बेपनाह इश्क और बहुत सारे साल !




किसी को देख कर धीमें से मुश्कुरा देना,
किसी के वास्ते ये पूरी कायनात होती है !




हसरत है सिर्फ तुम्हें पाने की
और कोई ख्वाहिश नहीं इस दीवाने की
शिकवा मुझे तुमसे नहीं खुदा से है
क्या जरूरत थी तुम्हें इतना खूबसूरत बनाने की

शराब तो यूँ ही बदनाम है।
हमने तो मोहब्बत के नशे में,
लोगों को मरते हुए देखा है।


Heart touching love shayari in hindi for boyfriend



नकाब से ढका था उसका पूरा बदन।
मगर आँखें बता रही थी, कि
वो मोहब्बत के शौकीन है।

मानता ही नहीं कमबख्त दिल उसे चाहने से,
मैं हाथ जोड़ता हूँ तो ये गले पड़ जाता है।

मोहब्बत की कसम
तुम पर बहुत मरते हैं हम
हर समय खुश रखेंगे तुम्हे
हमने खाई हैं ये कसम


तुम्हारी प्यारी सी नज़र अगर इधर नहीं होती,
नशे में चूर फ़िज़ा इस कदर नहीं होती,
तुम्हारे आने तलक हम को होश रहता है,
फिर उसके बाद हमें कुछ ख़बर नहीं होती..!


आज फिर से हवाओं ने रुख बदला है,
आज फिर से फ़िज़ाओं में रंग ढला है,
मेरे दिल को हमेशा हो रहा है एहसास,
शायद किसी से इकरार होने वाला है..!!


हजारों चेहरों में,
एक तुम ही दिल को अच्छे लगे।
वरना ना तो चाहत की कमी थी,
और ना ही चाहने वालो की।



अपनी सांसों में महकता पाया है तुझे,
हर ख्वाब मे बुलाया है तुझे, क्यू न करे
याद तुझ को जब खुदा ने हमारे लिए
बनाया है तुझे.



तू मेरी ज़ारुरत है.तू मेरी आदात है मेरि तो
बस येहि चाहत है पुकार के तेरा नाम बोल दू,
तू मेरी मोहब्बत है






ज़िन्दगी की इस सफ़र मे आपका साथ चाहिए
दर मुस्किलो मे आपका साहारा चाहिए
आपकि बाहोन मे मेरी आसरा हो
मुझे तो बस इतनी सि वारोसा चाहिए,




तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है.




हम रूठे भी तो किसके भरोसे रूठें,
कौन है जो आयेगा हमें मनाने के लिए,
हो सकता है तरस आ भी जाये आपको,
पर दिल कहाँ से लायें आपसे रूठ जाने के लिये.






दीवानगी मे कुछ ऐसा कर जाएंगे।
महोब्बत की सारी हदे पार कर जाएंगे,
वादा है तुमसे दिल बनकर तुम धड़कोगे
और सांस बनकर हम आएँगे।।




कुछ लोग ज़िन्दगी में आते है,प्यार जता कर
अपना बनाते है, कुछ दिनों में ए लोगो के लिए
बस हमें तन्हा कर जाते है.




मेरी यादो मे तुम हो, या मुझ मे ही तुम हो
मेरे खयालो मे तुम हो, या मेरा खयाल ही तुम हो
दिल मेरा धडक के पूछे, बार बार एक ही बात
मेरी जान मे तुम हो, या मेरी जान ही तुम हो.




सितम सह कर भी कितने गम छिपाए हमने,
तेरी खातिर हर दिन आँसू बहाए हमने,
तू छोड़ गया जहाँ हमे राहों में अकेला,
तेरे दिए जखम हर एक से छिपाए हमने।




किसी की राह में आँखें बिछा कर कुछ नहीं मिलता,
ये दुनिया बेवफा है दिल लगाकर कुछ नहीं मिलता,
कोई भी लौट कर फिर आता नहीं आँसू बहाने से,
किसी की याद में दिल को रुलाकर कुछ नहीं मिलता।




मोहब्बत में किसी का इंतज़ार न करना,
गर हो सके तो किसी से प्यार न करना,
कुछ नहीं मिलता किसी से मोहब्बत करके,
खुद की ज़िन्दगी इस पर बेकार मत करना।


दिल्लगी थी उसे हम से मोहब्बत कब थी,
महफिले गैर से उस को फुरसत कब थी,
कहते तो हम मोहब्बत में फ़ना हो जाते,
उसके वादों में पर वो हकीकत कहाँ थी।




भले तुझे चाहने वाले लाखो होंगे,
जो तुझे खुद से भी ज्यादा चाह सके
तेरे उन आशिक़ो में सिर्फ हम होंगे !




उदास नहीं होना क्योंकि मैं साथ हूँ
सामने न सही पर आस पास हुँ
पलकों को बंद कर जब भी दिल में देखोगे
मैं हर पल तुम्हारे साथ हूँ





Prakash Roy

Prakash Roy, the founder of pktric.club. I have completed B Tech in-stream Electrical & Electronic Engineering. I love to share my knowledge and Creativity.....

Post a Comment

Previous Post Next Post