Papa shayari in hindi | रॉयल पापा के लिए शायरी

Papa shayari in hindi 2 line अगर आप भी अपने पिताजी के लिए शायरी तलाश रहे हैं.हमने इस पोस्ट में पापा शायरी इन हिंदी शेयर की है इस कलेक्शन में आपको बेहतरीन पापा शायरी, पापा स्टेटस, मिस यू पापा शायरी, पापा शायरी इन हिंदी टू लाइन देखने के लिए मिलेगा. पिता हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण रोल निभाते एक कहावत है ना भाई जाए तो बल घटे बाप जाए तो छत तो समझ लीजिए पिता हमारे छत के समान है जो मैं धूप गर्मी बारिश से बचाते हैं कहने का मतलब वह हमें बहुत ही मुसीबतों से बचाते हैं हमारे लिए अच्छे भविष्य बनाते हैं और हमारे परिवार के लिए भरण पोषण के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.


Papa shayari in hindi

Lovely papa shayari in hindi




बाप बेटे का रिश्ता कुछ ऐसा है
ग़र बाप आसमा है तो बेटा उड़ती हुई पतंग जैसा है!!


काटकर पंख अपने बच्चों को खुदकी उड़ान देता है
पिता नाम का परिंदा आसमान के लिए बहुत बड़ा है..!!


कैसे कहे मजबुर बाबा; बेटी की शादी का भोज ज़्यादा है
ना की उसकी पढ़ाई का, कैसे कहे सपनों की रानी बेटी;
की पिता का सिर चांद तारों तक
ऊंचा लेजाना है अपनी मेहनत से।




दुनिया चाहे कुछ भी कहे,
लेकिन एक बात तो साफ़ है,
कि पिता की फटकार में भी,
बेटे के लिए प्यार छुपा होता है !




जब तक पापा का हमारे सर पर हाथ होता है,
जीवन में हमारे खुशियों का हर पल साथ होता है !




एक पिता कभी अपने जज्बात जाहिर नहीं करता,
पर ये भी सच है कि
अपने पिता से ज्यादा हमें कोई और प्यार नहीं करता !




बड़े ही बेफिक्र, बेपरवाह और बेखौफ होकर चलते थे,
जब बचपन में हम पापा की उंगली पकड़कर चलते थे !



दुनिया में केवल एक ही इंसान ऐसा होता है,
जो हमेशा ये चाहता है कि
उसके बच्चे उससे भी ज्यादा कामयाब बने !

पापा के लिए शायरी हिंदी में


ना उन्हें धूप दिखाई देती है,
ना ही उन्हें रात दिखाई देती है,
वो हमारे पिता ही है
जिन्हें सिर्फ हमारी खुशियाँ दिखाई देती है !



पिता चाहे अमीर हो या चाहे गरीब
अपने बच्चों के लिए वो बादशाह होता हे !



बहुत खुशनसीब होते है वो जिनके सिर पे पिता का हाथ होता है,
सारी ख्वाहिशे पूरी हो जाती है जब अपने पिता का साथ होता है !



पूरी दुनिया में एक पिता ही
होता है जो यह चाहता है कि उनके
बच्चे उनसे ज्यादा कामयाब हो!!!


है भगवान मुझे इस काबिल बनाना की
मेरे कारण मेरे पिता को कभी
किसी के सामने झुकना ना पडे !!!


मुझे रख दिया छाव में खुद जलते रहे धुप में मैने
देखा है ऐसा एक फरिश्ता अपने पिता के रूप में
सिर पर हाथ फिरा रहा था वो थे पापा





अगर मैं मंज़िल से भटक जाऊं,
तो मुझे सही रह दिखाना पापा,
आपकी ज़रूरत हर कदम पर होगी,
बस मेरे सर पर अपना हाथ रखना पापा !!!


खुद की नींद भुला कर उन्होंने हमें सुलाया है,
आशु अपने दिल में छुपा कर हमें हरदम हास्या है,
फिर कैसे कैसे भूल पाएंगे उस खुदा को,
जिन्होंने हमें लादले का दर्ज़ा दिलाया है !!!


हर बाप बेटे का खून एक ही रंग का होता है,
बेटा हर बाप का अपना संतान होता है !!!

बेटे की बातों को जो पल में जान ले,
बिना कहे ही हर बातों को मान ले,
जो दर्द और ख़ुशी दोनों को एक ही पल में भाप ले,
वो पिता ही होते है जो आपके बिना कुछ कहे ही आपको जान ले !!!

ना उन्हें रात दिखाई देती है,
और ना ही उन्हें दिन दिखाई देता है,
वो बस एक पापा ही होते है,
जिन्हे बस हमारे हालात दिखाई देते है !!!

कड़कती हुई धुप में वो हमारे लिए छाँव है,
मेले में कंधें पर बिठा कर चलने वाले वो पिता के पॉव है,
मिलती है हमें हर ख़ुशी उनके होने से,
हमें कभी भी गैर ना समज़ने वाले पापा ही वो दांव है !!!

एक बेटे का फ़र्ज़ कभी तुम भी निभाना,
जब पापा ऐसी बाते करे तो उनकी मज़बूरी समाज जाना !!!

ना मज़बूरियां उन्हें रोक सकी,
ना हालात उन्हें रोक सकी,
आ गए पापा हमारे जब हमने उन्हें याद किया,
उन्हें तो मिलो की दूरियां भी ना रोक सकी !!!




धरती सा धीरज दिया और आसमान सी ऊचाई है,

जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है,
हर दुख वो बच्चों का खुद पे सह लेतें है,
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है…



अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो है,
उनकी दुआ से चलती है ज़िन्दगी,
क्यों की खुदा भी वो है और तक़दीर भी वो है ..




मंजिल दूर और सफ़र बहुत हैं,
छोटी से जिन्दगी में फिकर बहुत हैं,
मार डालती ये दुनिया कब की हमें,
लेकिन ‘पापा’ आपके प्यार में असर बहुत हैं…




मुझे रख दिया छाँव में खुद जलते रहे धूप में,
मैंने देखा है एक ऐसा फरिश्ता अपने पिता के रूप में…



नसीब वाले हैं जिनके सर पर पिता का हाथ होता हैं,
ज़िद पूरी हो जाती हैं सब गर पिता का साथ होता हैं…




मुझे छांव में बिठाकर,
खुद जलते रहे धुप में।
मेरे पैरों में कांटे कभी न चुभे,
मगर तुम्हारे तलवों में छाले मिले।
तुम सफर में हर दम साथ रहे,
तभी मुझको मंजिल मिली।

पिता पर शायरी


बिन बताये वो हर बात जान जाते हैं,
मेरे पापा मेरी हर बात मान जाते हैं।


मेरा साहस मेरा सम्मान है पिता
मेरी ताकत मेरी पहचान है पिता
शायद रब ने भेजा फल ये अच्छे कर्मों का
उसकी रहमत उसका है वरदान पिता।


वो जमीन मेरा वो ही आसमान हैं
वो खुदा मेरा वो ही भगवान है
क्यों मैं जाऊं कही उसे छोड़ के
पापा के क़दमों में मेरा सारा जहान हैं।


पिता के बिना ज़िन्दगी वीरान होती हैं
तन्हा सफ़र में हर राह सुनसान होती हैं
ज़िन्दगी में पिता का होना जरूरी हैं
पिता के साथ से हर राह आसान होती हैं।


पिता जमीर है पिता जागीर है
जिसके पास ये है वह सबसे अमीर है।


धरती सा धीरज दिया और आसमान सी उंचाई है
जिन्दगी को तरस के खुदा ने ये तस्वीर बनाई है
हर दुख वो बच्चों का खुद पे वो सह लेतें है
उस खुदा की जीवित प्रतिमा को हम पिता कहते है।


प्यारे पापा के प्यार भरे
सीने से जो लग जाते हैं
सच कहती हूँ विश्वास करो
जीवन में सदा सुख पाते हैं।

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते
मिलते है लोग हजारों दुनिया में
पर पापा जितने प्यारे नहीं मिलते।

कभी हँसी और ख़ुशी का मेला है पिता
कभी कितना अकेला और तन्हा है पिता
माँ तो कह देती है अपने दिल की बात
सब कुछ समेट के आसमान सा फैला है पिता।

क्या कहूँ उस पिता के बारे में
जिसने सोचा नहीं कभी खुद के बारे में
पापा आपने मुझे जिंदगी भर दिया है
आपका तहे दिल से बेहद शुक्रिया हैं।

कंधो पर झुलाया कंधो पर घुमाया,
एक पापा की बदौलत ही मेरा जीवन खुबसूरत बन पाया।

इस मतलब भरी दुनिय में वो बेमतलब की कविताओ का सार है
जिनको अपने सपनों को छोड़कर मेरे सपनों से प्यार है
वो मेरे पिता मेरे पहले प्यार है
वो इस छोटी सी दुनिया में मेरा अनंत संसार है।

Mere papa shayari in hindi


मन की बात जो पल में जान ले,
आंखों से जो हर बात पढ़ ले,
दर्द हो या खुशी, हर बात को पल में जान ले।
पापा ही तो है, जो आपको बेपनाह प्यार दे।


जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से,
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता पिता वो दांव है।


दुनिया को ख़ुशी चाहिए,
और मुझे हर ख़ुशी में
सिर्फ मेरे पापा चाहिए।


मेरे लिए मेरा जहान हो तुम
मेरी सबसे बड़ी पहचान हो तुम
अगर माँ जमीन हे तो पापा मेरे लिए
पूरा आसमान हे
 

मेरे होठों को हसी मिल जाती हे
जब मिल जाता हे पापा का प्यार
निराला बचपन भी खूबसूरत हो जाता हे
जब मिल जाता हे पापा का प्यार
 



पूरी दुनिया चाहे क्यों न मेरे ख़िलाफ़ हो



बस मेरे कंधे पर मेरे पापा का हाथ हो




पिता से ही बच्चो के
ढेर सारे सपने है
पिता है तो बाजार के
सब खिलौने अपने है !




पिता के बिना जिंदगी
वीरान होती है
तन्हा सफ़र मे हर
राह सुनसान होती है !




पूरी दुनिया चाहे
क्यो न मेरे ख़िलाफ़
हो बस मेरे कंधे पर
मेरे पापा का हाथ हो !




दुनिया कि भीड़ मे सबसे करीब जो है
मेरे पापा मेरे खुदा तकदीर वो है !


उसके लफ्जो को कभी गलत मत
समझना कि उसके हर अल्फ़ाज मे
एक गहराई होती है !


उसके लफ्जो को कभी गलत मत
समझना कि उसके हर अल्फ़ाज मे
एक गहराई होती है !




आज भी याद आते है बचपन के वो
दिन जब उंगली मेरे पकड़कर के आपने
चलना सिखाया !




पिता हारकर बाज़ी हमेशा मुस्कुराया
शतरंज की उस जीत को मै
अब समझ पाया !




बेमतलब की दुनिया मे वो हमारी शान है
किसी शख्स के वजूद की Papa ही
पहली पहचान है !




बेमतलब की इस दुनिया मे वो
ही हमारी शान है किसी शख्स के
वजूद की पिता ही पहली पहचान है !




मेरी जिंदगी के सारे सपने उनकी आखो
मे पल रहे थे मेरे लिए खुशियो का आशियाना
वो हर पल बुन रहे थे !






Prakash Roy

Prakash Roy, the founder of pktric.club. I have completed B Tech in-stream Electrical & Electronic Engineering. I love to share my knowledge and Creativity.....

Post a Comment

Previous Post Next Post