प्यार लव शायरी | पहला प्यार लव शायरी

Pyar love shayari- दोस्तों हम इस पोस्ट में एक बेहतरीन प्यार लव शायरी का कलेक्शन शेयर किया है. जिसमें आपको सच्चा प्यार लव शायरी पढ़ पाएंगे. जब किसी को पहला प्यार होता है तो वह बहुत ही खुश रहने लगता है. और वह अपनी पहली प्यार के लिए पहला  प्यार लव शायरी तलाशता है, ताकि अपने महबूब को शायरी के माध्यम से प्रपोज कर सके और अपना प्यार जता सकेगा.

Pyar love shayari



सच्चा प्यार लव शायरी

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,
हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,
इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.


“उसकी याद हमें बेचैन बना जाती हैं,
हर जगह हमें उसकी सूरत नज़र आती हैं,
कैसा हाल किया हैं मेरा आपके प्यार ने,
नींद भी आती हैं तो आँखे बुरा मान जाती हैं.”




हम वो नहीं की भूल जाया करते हैं,
हम वो नहीं जो निभाया करते हैं,
दूर रहकर मिलना सायद मुस्किल हो,
पर याद करके सांसो में बस जाया करते हैं.”



तुम मेरे प्यार में बेहतर हो,
तुम्हारी सलाह हमेशा मुझे मिलती है,
तुम मेरे जीवन की हर खुशी हो,तुम्हारी मुस्कान मेरे दिल को ख़ुशी देती है।




तुम्हारे लिए तोहफा लाऊँ तो क्या लाऊँ,
बाजार में कुछ नहीं तेरे काबिल,
बोल तो अपनी जान हथेली पे लिए तेरे लिए लाऊँ,


नजर मिला के बदलने वाले,
मुझे तुझ से शिकायत नही
यह दुनिया बड़ी संगदिल है सनम
यहाँ किसी को किसी से मोहब्बत नही




नजर मिला के बदलने वाले,
मुझे तुझ से शिकायत नही
यह दुनिया बड़ी संगदिल है सनम
यहाँ किसी को किसी से मोहब्बत नही


चाँद भी दीदार के काबिल न रहा,
कोई प्यार के काबिल न रहा
इस दिल में बस गई है प्यार के लिए नफरत
अब तो कोई इंतजार के काबिल न रहा




कभी करते है ज़िंदगी की तमन्ना,
तो कभी मौत का इंतज़ार करते है,
वो हमसे क्यों दूर है पता नहीं,
जिन्हे हम ज़िंदगी से भी ज़्यादा प्यार करते है ।




दिल पर क्या गुजरी वो अनजान क्या जाने;
प्यार तू कहता है कि नादान क्या जा रहा है;
हवा के साथ उड़ता हुआ घर इस परिंदे का;
कैसे बना था घोसला वो तूफान क्या चल रहा है…।

हक़ जो आपको दिया है
अब किसी को न देंगे हम
आपके थे आपके है
आपके ही रहेंगे हम

पहला प्यार शायरी
हकीकत कहो तो उनको ‘ख्वाब’ लगता है,
शिकायत करो तो उनको ‘मजाक’ लगता है,
कितने सिद्दत से उन्हें याद करते है हम
और एक वो है जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है

पढ़ने वाली शायरी लव
कोई कहता है मोहब्बत नशा बन जाता है,
कोई कहता है मोहब्बत सज़ा बन जाता है,
पर इश्क करो अगर दिल से,
तो मोहब्बत ही जीने की वजह बन जाता है




ये सच्चे प्यार का एहसास है
मैं दूर हु, पर मेरे दिल तेरे पास है,
वो लम्हा कितना हसीन होता है
तू पास होती है एक सुकून होता है।


वह कहती है कि थकने से हम भूल गए
पर मुझसे उनकी शादियाँ कहाँ होती हैं,
मैं कोशिस करता हू उन्हें भूल जाना की
पर मोहब्बत उनका ऐसा होना कहाँ है।

दिल की बात शायरी हिंदी
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।

प्यार की ताकत शायरी
तुम्हारी आँख के आँसू हमारी आँख से निकले,
तुम्हे फिर भी शिकायत है मोहब्बत हम नहीं करते!!


कितना प्यारा चेहरा है तेरा है कितनी
प्यारी मुस्कान तेरी देखते ही होश उड़ जाये
इश्क़ के दीवाने मर जाये मुस्कान में तेरी.


हमारे प्यार की शुरूआत उस दिन से हो गई थी,
जब हम दोनों एक दुसरे की Care करना शुरू
कर दिए थे.


खुद नहीं जानती वो कितनी प्यारी हैं ,
जान है हमारी पर जान से प्यारी हैं,
दूरियों के होने से कोई फर्क नहीं पड़ता
वो कल भी हमारी थी और आज भी हमारी है.


गुस्सा होने के बढ़ भी केयर करना
यही तो होता है सच्चा प्यार मेरी जान।


होती नही है मोहब्बत सूरत से,मोहब्बत तो
दिल से होती है,सूरत उनकी खुद-ब-खुद
लगती है प्यारी कदर जिनकी दिल में होती.


सच्चा प्यार और सच्ची केयर करने वाला
हम सफ़र सिर्फ एक बार मिलता है
इसलिए उसको कभी दूर मत जाने देना।


सब कहते हैं जिंदगी में
सिर्फ एक बार प्यार करना चाहिए
लेकिन तुमसे तो मुझे बार-बार प्यार
करने का दिल चाहता.


सिर्फ इज़हार प्यार नहीं होता,इंतज़ार भी
मोहब्बत की तालीम का हिस्सा है,रूह भी तड़पे
यह हर किसी के साथ नहीं होता,कविश में रहना
भी आशिक़ की ज़िन्दगी का हिस्सा है.

पहला प्यार लव शायरी

आप हस्ते हो तो खुशी हमे होती हे,
आपकी नाराज़गी से आँखे मेरी रोती हे,
आपकी दूरी से बेचैन हम होते हे, महसुस
जब करोगे पता चलेगा मोहब्बत ऐसी होती हे।


कुछ लोगों को होती है फूलों से मोहब्बत,
तो कुछ लोगों को होती है कांटो से मोहब्बत,
हमे तो सिर्फ उन्ही से है मोहब्बत जिन्हें हमसे
है मोहब्बत.


ना जाने इतनी मुहब्बत कहां से आई है
उसके लिये, कि मेरा दिल भी उसकी
खातिर मुझसे रूठ जाता है.


पिछले महीने मिली थी तुम अब बड़ी अपनी
लगती हो मैडम गुस्सा ना करो तो एक बात कहूं,
मुझे आपका पति बनने का मौका दो.



मुझे कभी धोखा नहीं देना, मेरे आलावा किसी
और का ना होना मर जाऊँगी मै आपके बगैर
आपने मुझे जीना सिखाया है.


दुनिया में रहने के लिए दो ही जगह अच्छी है
किसी के दिल में या किसी की दुआ मे
दिल तो हमारे नसीब नही, बस ‘दुआ’
मे याद रखना.


ज़िन्दगी की इस सफ़र मे आपका साथ चाहिए
दर मुस्किलो मे आपका साहारा चाहिए
आपकि बाहोन मे मेरी आसरा हो
मुझे तो बस इतनी सि वारोसा चाहिए,



तेरे प्यार का कितना खूबसूरत
एहसास है दूर होकर भी लगता है
जैसे तू हर पल मेरे आसपास है!
दुनिया का सबसे कीमती तोहफ़ा
'हमसफ़र' हैं जो कीमत से नहीं किस्मत
से मिलता है, जैसे आप हमे मिले।"


आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए,
एहसास हुआ तब, जब वो जुदा हुए,
करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,
लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।




वो पूछते है हमें –
क्या हुआ है तुम्हें ? ????
अब उन्हें कैसे बताये ?????
उन्हीं से मोहब्बत ???? हुई है…




अजब प्रेम की गजब कहानी,
तू थी मेरे सपनो की रानी,
दिल में आती थी एक बात तू अमृत मैं पानी
अजब सोच की गजब कहानी
तू थी मेरे सपनो की रानी




बचपन डूबा प्यार में फिर आई ये मदहोश जवानी
रब ने बनाया तुझे मेंरे लिए थे जज्बात ये मेरे जुबानी
अजब प्रेम की गजब कहानी,
तू थी मेरे सपनो की रानी,


वो वक़्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
दूर से जब इतना याद करते है आपको,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे।




फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जाएगी,
ज़िंदगी जुल्फ नही जो फिर से सवर जाएगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नही जो गुजर जाएगी।




बदलना तो आता नही हमे मौसम की तरह,
हर पल हर वक़्त तेरा इंतेजार करते है,
तुम समझ ही नही सकोगे मेरी मोहब्बत को,
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है।




उस चांद को बहुत गुरूर है,
कि उसके पास नूर है।
अब मैं उसे कैसे समझाऊं,
मेरे पास कोहिनूर है।


ख्वाहिश इतनी है कि कुछ
ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो
बस तू मेरे करीब हो।

Prakash Roy

Prakash Roy, the founder of pktric.club. I have completed B Tech in-stream Electrical & Electronic Engineering. I love to share my knowledge and Creativity.....

Post a Comment

Previous Post Next Post